Hindi Shadi card design

तो चलो आज की इस पोस्ट में हम Hindi Shadi card design के बारे में बात कर लेते हैं , मै तनवीर अहमद एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हु और तक़रीबन 9 साल से प्रिंटिंग और design के फील्ड में काम कर रहा हु , हजारो से ज्यादा New Shadi card matter design किया हु !

और आज फिर एक नया design लेकर आया हु आपके लिए जो की बिलकुल लेटेस्ट शादी कार्ड design हैं

Hindi Shadi card desig

जब हम अपना शादी कार्ड प्रिंटिंग का काम शुरू किये थे तो , हमने देखा की सभी प्रिंटिंग प्रेस वाले पुरानी डिजाईन ही इस्तेमाल कर रहे हैं , और 1 ही डिजाईन को सभी कस्टमर को प्रिंट करके दे रहे हैं, तभी मैंने सोच लिया की मैं न्यू शादी कार्ड का design बनाऊंगा और तबसे आज तक मै यही काम कर रहा हु,

जिसका cdr file भी मै दे देता हु जिस से डिज़ाइनर और प्रिंटिंग प्रेस वाले इसको डाउनलोड करके बहुत आसानी के साथ इसमें एडिटिंग कर लेते हैं,

Full view of this Hindi Shadi card design

ऊपर जो design आप ने देखा उसका सीडीआर file आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं, और डाउनलोड करने के बाद उसको एडिट कैसे करना है, इसके लिए आपको coreldraw software का इस्तेमाल करना आना चाहिए , बाकि इस design को और अच्छे से देखना चाहते हैं तो आप ये विडियो देख सकते हैं.

New Shadi Card Design Ka Kya Fayda

अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है की शादी का कार्ड ही तो है प्रिंट करके दे देना है 4 या 5 दिन रखने के बाद लोग फेंक ही देंगे, तो इसमें न्यू या पुरानी design से क्या मतलब है, तो ऐसा नहीं है दोस्त न्यू से बहुत मतलब है, आज कल सबको कुछ यूनिक चाहिए जब आप अपने सभी कस्टमर को अलग-अलग design प्रिंट करके देंगे तो आपके दुकान की वैल्यू बढ़ जाएगी !

सभी कस्टमर आपके पास ही आना चाहेंगे क्यूंकि उनको आपके यह हमेशा कुछ नया मिलेगा, लेकिन नया design बनाना इतना आसन भी नहीं है क्यूंकि इसमें बहुत टाइम लगता है सोचन पड़ता है की क्या बनाये क्या अच्छा लगेगा प्रिंट में आयेगा की नहीं और भी हजारो चीज !

तो आपको इसका टेंशन नहीं लेना है हम आपके लिए हमेशा न्यू design बनाकर लाते रहेंगे आप उसका editable सीडीआर file डाउनलोड करके आसानी से एडिट कर सकते हैं.

इसके लिए आप हमारा youtube चैनल trbahadurpur और हमारे वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहिये, ताकि आपको हमेशा न्यू design मिलता रहे,

और अगर आप आप coreldraw नहीं चलाते तो आप चाहे तो अपना कोई भी design हमसे बनवा सकते हैं हम बनाकर उसका pdf file आपको भेज देंगे जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं!

New shadi card design ka Price kya hai

अच्चा ये सब तो ठीक है, लेकिन आप इतना मेहनत करके Hindi Shadi card design बनाते हो तो क्या आप वो हमें फ्री में दे दोगे ?

नहीं दोस्त फ्री में तो नही दूंगा, थोड़ा बहुत पैसा तो लूँगा ही लेकिन उस से आप उसका 10 या 20 गुना ज्यादा कमा सकते हो और फ्री भी तो हमने बहुत ज्यादा दिया है आप trbahadurpur.com वेबसाइट पर फ्री लिख कर सर्च करना आपको हजारो फ्री सीडीआर file मिल जायेगा , और आगे भी हो सकता हैं कुछ और फ्री में दी दिया करे !

हम अपना शादी कार्ड नया बनना कैसे सीखे

अगर आप खुद से नया Shadi card design बनाना सीखना चाहते हो तो उसके लिए आप हमारा फ्री विडियो देख सकते हो जिसमे हमने आपको पूरा डिटेल के साथ बताया है,

विडियो को देख कर और प्रैक्टिस करके आप बहुत सारा शादी कार्ड का clipart और उसकी ही मदद से न्यू शादी कार्ड design भी बना सकते हो, जो की आपकी अपनी creativity होगी , और उसका कोई कॉपी भी नही रहेगा , क्यूंकि सबका दिमाग अलग-अलग होता है, जो आप सोच सके हो हो सकता है वो मेरे दिमाग में ना हो, तो विडियो देखो सीखो और अपना कुछ न्यू बनाओ,

सिखने के बाद क्या हम इस से पैसा कमा सकते है

हां भाई बिलकुल कमा सकते हो , जब आप अच्चा खासा design बनाने लगोगे तो आप कस्टमर से उसका अच्चा खासा प्राइस मी मांग सकते हो, और कस्टमर देगा भी क्यूंकि उसको वो चीज सिर्फ आप ही दे रहे हो , साथ ही साथ आप चाहो तो जो design बनाये हो उसको सेल भी कर सकते हो ताकि जो लोग नही बना पा रहे है वो आपसे खरीद कर उसमे सिर्फ एडिट करके अपना काम चलाये ,

किसी कस्टमर के लिए बिलकुल खास जैसा उसकी डिमांड हो वैसा design कर सकते हो जिसका मुंह माँगा कीमत आपको मिल सकता है, जब एक बार आपके पास स्किल आ गया तो उस से पैसा कमाने के हजारो तरीके आप को मिल जायेंगे !

New idea kaise laye design banane ka

हां ये बहुत सही सवाल है जब आप अभी स्टार्ट करोगे तो न्यू design का आईडिया नहीं आयेगा तो उसके लिए आप दूसरों के design को देख कर आईडिया ले सकते हो और दुसोरो का क्या देखना तब तक आप मेरा ही design देख कर आईडिया ले सकते हो कुछ नहीं समझ में आये तो उसका सीडीआर Download भी कर सकते हो तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके sari design को देखो आईडिया लो !

Leave a Comment Cancel Reply

Exit mobile version