shok sandesh in hindi for whatsapp

Shok sandesh in hindi for whatsapp

Shok sandesh for whatsapp “WhatsApp पर शोक संदेश भेजने के लिए क्या क्या लिखा जाता है और ये कैसे लिखा जाता है सब कुछ जानेंगे इस पोस्ट में पूरा डिटेल के साथ.

सबसे पहले हम आपको बता दे कि शोक सन्देश दो प्रकार का होता है

  • १. जिसके घर मृत्यु हुयी है वो एक कार्ड छपवा कर लोगो को बताते हैं की इनकी मृत्यु हो गयी है और इनका काम यानि ब्रम्ह्भोज इस दिनांक को होगा ।
  • २. दूसरा सभी चाहने वाले और रिश्तेदार व दोस्त मरने वाले के बेटे या बेटी या माँ पिता या किसी खास रिश्तेदार को शोक सन्देश भेजते हैं की हमे ये सुन कर बहुत दुःख हुआ ।

तो आज की इस पोस्ट में हम जो घर वालो के तरफ से शोक सन्देश छपवाया जाता है उसके बारे में बात करने वाले हैं ।

WhatsApp पर शोक संदेश भेजना इसलिए लोकप्रिय हो गया है क्योंकि यह बहुत ही सरल और तेज़ है। अपने स्मार्टफोन पर कुछ ही टैप के साथ, लोग अपनी बात दुसरे तक पंहुचा सकते हैं, चाहे वे कहीं भी हों। यह तत्काल कनेक्टिविटी ने लोगों को एक-दूसरे का समर्थन करने को आसान बना दिया है, चाहे वह व्यक्तिगत रूप से मौजूद न हों।

शोक सन्देश

शोक सन्देश कार्ड में क्या लिखा जाता है, तो जैसा की आप ऊपर वाली image में देख सकते हैं

सबसे पहले दुःख जताते हुए ये लिखा जाता है की मरने वाले से आपका रिश्ता क्या था जैसे मेरी माता या मेरे पिता का देहांत हो गया है , उसके बाद मृत्यु का दिनांक लिखा जाता है फिर जिस दिन उनका ब्र्म्हभोज किया जाना होता है वो लिखा जाता है चूँकि इस कार्ड का मकसद ही होता है लोगो को ब्र्म्हभोज में बुलाना इसीलिए बहुत से जगह पर इसे ब्र्म्हभोज कार्ड भी कहा जाता है, लेकिन हमारे यहउत्तर प्रदेश के मऊ जिले में इसे शोक सन्देश ही कहते हैं ।

फिर उसके बाद मरने वाले के खास खास २ चार लोगो के नाम शोकाकुल में लिख दिया जाता है और अंत में जो सबसे खास होता है यानि जो इस कार्ड ( शोक सन्देश ) को प्रिंट करवाता है उसका नाम लिखा जाता है एड्रेस और मोबाइल नम्बर के साथ जैसा की आप उपर image में देख सकते हैं

और इसके अलग अलग फोर्मेट भी होते हैं अलग अलग जगह के हिसाब से तो मै आपको यहाँ पर तीन चार डिजाईन यानि शोक सन्देश फोर्मेट दिखा देता हु ।

साथ ही साथ मै इसको यहाँ लिख भी देता हु ताकि अगर आप लिखना चाहे तो यहाँ से कॉपी कर सकते हैं ( और हां इसका सीडीआर फाइल आप डाउनलोड करके कोरल ड्रा में इसे एडिट कर सकते हैं सीडीआर डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।

और अगर आप चाहे तो हमसे भी बनवा सकते हिं हम आपका शोक सन्देश पीडीऍफ़ में बनाकर आपके व्हात्सप्प पर भेज देंगे । Contact on 7052057157

मृत्यु पर शोक संदेश कैसे लिखें



new shok sandesh format
शोक संदेश इन हिंदी
shok sandesh cdr file
shok sandesh invitation in hindi
shok sandesh psd file
मृत्यु पर शोक संदेश hindi

आज के डिजिटल युग में, हम अक्सर WhatsApp का उपयोग कई कामों के लिए करते हैं, जिसमें शादी के निमंत्रण से लेकर मृत्यु के शोक सन्देश भी शामिल है शोक को व्हात्सप्प पर व्यक्त करना। शोक संदेश भेजना है। ये संदेश सभी चाहने वालो को भेज दिया जाता है जिसमे पूरा डिटेल लिखा होता है ।

शोक संदेश की खूबसूरती इसमें है कि वे बहुत ही सरल होते हैं। ये दोस्तों, परिवार और दूसरों के लिए एक तरीका है जिससे वे दिखा सकते हैं कि उन्हें परेशानी है और वे उनके साथ हैं जो दुखी हैं। कठिन समय में इन संदेशों को प्राप्त करना राहत का एहसास दिला सकता है और लोगों को याद दिला सकता है कि उनके दुख में वह अकेले नहीं हैं।

WhatsApp पर शोक संदेश भेजना इसलिए लोकप्रिय हो गया है क्योंकि यह बहुत ही सरल और तेज़ है। अपने स्मार्टफोन पर कुछ ही टैप के साथ, लोग अपनी संवेदना प्रकट कर सकते हैं, चाहे वे कहीं भी हों। यह तत्काल कनेक्टिविटी ने लोगों को एक-दूसरे का समर्थन करने को आसान बना दिया है, चाहे वह व्यक्तिगत रूप से मौजूद न हों।

I hope ye post shok sandesh in hindi for whatsapp aapke liye bahut useful hoga.

last update: 13.11.2024

Leave a Comment

Scroll to Top