आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की coreldraw me design kaise banaye ( कोरल ड्रा में डिजाईन कैसे बनाये )
कोरल ड्रा एक सॉफ्टवेर है जिसमे आप बैनर पोस्टर विजिटिंग कार्ड , शादी कार्ड इत्यादी का बहुत ही सुन्दर सुन्दर डिजाईन कर सकते हैं लेकिन ये डिजाईन कैसे बनायेंगे वो पढ़ कर तो आपको समझ में नहीं आयेगा उसके लिए आपको विडियो देख कर ही सीखना पड़ेगा.
तो यहाँ मै आपको दो चार विडियो दे दूंगा जिसे देख कर आप बहुत ही आसानी से सिख सकते हैं
लेकिन उस से पहले मै आपको कुछ बाते बता दू जिसका ध्यान रखेंगे तो आप बहुत जल्दी सिख सकते हैं और एक अच्चा ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं
- १. सबसे पहले आप को जो भी डिजाईन बनाना है उस विडियो को २ से ३ बार देखिये फिर अपने कोरल ड्रा में बनाने की कोशिश करिए
- २. जहाँ भूले उसको फिर देखे और बनाये
- ३. जब बन जाये तो फिर दोबारा बिना देखे उसी डिजाईन को बनाये
- ४. ऐसा कम से कम उसी डिजाईन को ५ या ६ बार बनाये
- ५. उसके बाद कोई उसी स्टाइल में कुछ दूसरा design अपने मन से बनाये बिना कोई विडियो देखे
- ६. अब इतना करने के बाद फिर दूसरा विडियो देखे और सेम प्रोसेस फॉलो करे उसको भी
- ७. ऐसा कम से कम डेली ३ या ४ design बनाये
- ८. पूरा १५ या २० दिन ऐसे ही बिना नागा प्रक्टिस करते रहे फिर आप coreldraw me design बनाना सिख जायेंगे
अब चलिए आपको मै यहाँ कुछ विडियो देता हु वैसे इसके अलावा आप youtube पर से भी कोई विडियो देख सकते हैं youtube पर हमारा भी २ चैनल है आप उसे भी देख सकते हैं
सिंपल abstract बैकग्राउंड design बनाने के लिए ये विडियो देख सकते हैं
socil media पोस्ट design के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं
अगर आपको प्रिंटिंग के लिए लैटर हेड बनना चाहते हैं तो इस विडियो को देख सकते हैं
इस विडियो को देख कर आप मंडला design करना सिख सकते हैं
अगर आप शादी कार्ड का design करना चाहते हैं तो निचे दिए गए सभी विडियो को देख कर आप क्लिप आर्ट बनना सिख सकते हैं
उम्मीद है की ये सारे विडियो आपके काम आएंगे और इन्हें देख कर आप बहुत कुछ सीखेंगे बाकि और सिखने के लिए आप हमारे कोरल ड्रा स्कूल चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं
मैं एक ग्राफिक डिजाइनर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूं, जिसके पास 8 साल का डिजाइनिंग और 4 साल का डिजिटल मार्केटिंग का तजुर्बा है। अपने इस ब्लॉग पर मैं डिजाइन और ऑनलाइन कमाई के आसान और असरदार तरीके बताता हूं। साथ ही, यूट्यूब पर प्रिंटिंग और डिजाइनिंग सिखाकर लोगों की मदद करता हूं। मेरी कोशिश है कि हर कोई अपनी क्रिएटिविटी को पहचानकर उसे कमाई का जरिया बना सके।