How to Show Wedding Card Demo Without Printing – Easy Method for Screen Printers

बिना प्रिंट किए ग्राहक को दिखाएं शादी कार्ड – आसान तरीका सिर्फ डिजाइन से

wedding card
card color change

अगर आप एक स्क्रीन प्रिंटर हैं तो ये तरीका आपकी बहुत मदद करेगा – बिना प्रिंट किए दिखाइए असली जैसा शादी कार्ड!

अगर आप एक printing press चलाते हैं और शादी कार्ड या अन्य प्रकार के कार्ड प्रिंट करते हैं, तो आपने कई बार ऐसे ग्राहक देखे होंगे जो कहते हैं –
“भाई साहब एक कार्ड बस प्रिंट करके दे दीजिए, कहीं दिखाना है या छुट्टी लेनी है।”

अब आप और हम अच्छे से जानते हैं कि सिर्फ एक कार्ड प्रिंट करना कोई आसान काम नहीं होता।
पहले पूरा matter तैयार करो, फिर screen खोलो, set करो, फिर print करो, और फिर frame धोना पड़ेगा। यानी जितनी मेहनत 100 या 1000 कार्ड छापने में लगती है, उतनी ही सिर्फ एक कार्ड में भी करनी पड़ती है।

अब इस मेहनत के बदले जब आप ग्राहक से थोड़ा ज्यादा पैसा मांगते हैं, तो उसे महंगा लगता है। और कई बार आपको भी लगता है कि एक कार्ड के इतने पैसे लेना ठीक नहीं, लेकिन मेहनत तो उतनी ही करनी पड़ रही है।

तो ऐसे में बहुत से लोग Epson या Canon के Inkjet printer से कलर प्रिंट निकाल लेते हैं।
लेकिन उसका रिज़ल्ट उतना अच्छा नहीं आता। ग्राहक को देखकर लग जाता है कि ये प्रिंटर से निकाला गया है, प्रिंट नहीं है।

अब इसका क्या सॉल्यूशन है?

आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप बिना प्रिंट किए, ऐसा कार्ड तैयार कर सकते हैं जो दिखने में बिल्कुल असली प्रिंट जैसा लगेगा

स्टेप 1 – CorelDRAW में Matter तैयार करें

सबसे पहले आप अपना कार्ड CorelDRAW में डिजाइन करें और उसे JPG format में export कर लें।

स्टेप 2 – Photoshop में Color Add करें

अब इस JPG को Photoshop में खोलिए और वहां एक pre-set action चलाइए।
बस 5 सेकंड में आपका कार्ड कलर में बदल जाएगा। इसमें कलर क्वालिटी भी प्रिंट जैसी लगेगी।

स्टेप 3 – Background जोड़िए

अब CorelDRAW में वापस आइए, एक हल्का पीला या off-white background बनाइए।
उसमें कोई floral या paper texture डालिए और उस पर Photoshop से बना हुआ PNG कार्ड लगा दीजिए।

बस! आपका कार्ड तैयार है – ऐसा लगेगा जैसे असली में प्रिंट हुआ है।
ग्राहक को भी यकीन हो जाएगा और आपका समय, मेहनत और पैसा – तीनों बचेंगे।

इस पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।
और हां, जिस Photoshop Action का मैंने ज़िक्र किया है, उसे यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये सारे विडियो देखने के बाद आपको पता चल जायेगा की ये कितने काम की चीज है,

वैसे coreldraw में भी इसको कर सकते हैं लेकिन उसमे कुछ दिक्कत आएगी और उसको कैसे सोल्व करना है , जल्द ही उपसर भी विडियो बनाऊंगा , तो चैनल को सब्सक्राइब कर लेना ताकि विडियो आये तो पता चल जाए |

Scroll to Top