आज के वक्त में भी अगर आप सिर्फ सॉफ्टवेर के टूल्स के भरोसे डिज़ाइनर बनने की कोशिश करोगे तो नही बन पाओगे दोस्त अब अगर आपको एक सक्सेस डिज़ाइनर बनना है तो creative बनना पड़ेगा.
लेकिन दिक्कत ये आती है की क्रिएटिव बने कैसे
क्रिएटिव बने कैसे
आखिर क्या करे जिस से हम भी creative design बना सके तो टेंशन न लो आज हम आपको बता रहे हैं की कैसे आप अपनी design को creative और attrective बना सकते हो
creative बनने के लिए मेरी ये बाते याद रखो
- जितना ज्यादा हो सके दुसरे की design को देखा करो
- मार्किट में जाते हो तो वहा की हर एक चीज को डिज़ाइनर की नजर से देखो जैसे बैनर पोस्टर या किसी भी प्रोडक्ट के पैकिंग को क्यूंकि सब में आपको design देखने को मिलेगा .
- इन्स्ताग्राम फेसबुक youtube गूगल जो भी उसे करते हो वहा की हर एक चीज को ध्यान से देखो .
- पुरे दिन में आपको सोशल मीडिया पर १०० से ज्यादा ads देखने को मिलेंगे तो उन्हें पकाऊ समझ कर स्किप मत करो आपका यही काम है उन्हें देखो समझने की कोसिस करो .
- आखिर इसमें क्या खास है इसमें किस चीज को हाईलाइट किया जा रहा है या फिर इसको इस से भी अच्छा कैसे किया जा सकता हैं .
- youtube पर अलग अलग डिज़ाइनर के विडियो देखो अगर चे आपको सब आता है हो सकता है की पुरे विडियो में आपको कोई ऐसी चीज मिल जाये जो आपको न पता हो.
- या उसे देख कर आपके माइंड में कुछ न्यू आईडिया आ जाये .
- और हा ai image जो की आजकल बहुत ही ट्रेंडिंग में है ये आपकी क्रिएटिविटी बढ़ने में बहुत हेल्प करेगा तो इसका फायदा जरुर उठाओ.
Ai image की हेल्प लो
ai image कैसे बनाते हैं और इसको कैसे इस्कतेमाल करेंगे साथ ही साथ इस से पैसा कैसे कमायेग इसके लिए आप मेरा ये विडियो देख सकते हो
और प्रैक्टिस के तौर पर लाइव देखना चाहते हो की कैसे creative design बनता है तो निचे दिए गये ये दोनों विडियो भी देख लो जिसमे पहला वाला हमने मकर संक्रांति के लिए एक स्कूल का पोस्ट बनाया है और दूसरा same आईडिया पर काम करके 26 january के लिए बनाया है तो देखो और सीखो और साथ ही साथ प्रैक्टिस भी करते रहो
अगर ३ महिना भी लगातार ये काम कर लिए दोस्त तो फिर ये नही सोचना पड़ेगा की creative design idea कहा से लाये