डिग्री होता क्या है देखने में तो यह सिर्फ एक पत्र होता हैं जो इस बात का सबूत है की हां आपने इसके बारे में पढाई की है लेकिन इस से ये तो साबित नही होता न की आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं, इसके लिए तो लोग आपका काम ही देखेंगे .
क्या मैं बिना डिग्री के ग्राफिक डिजाइनर बन सकता हूं?
हां बिलकुल आप बिना किसी डिग्री के ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं इसमें कोई शक नही क्यूंकि इस फिल्ड में आपकी क्रिएटिविटी और स्किल देखी जाती है डिग्री नहीं आप जितना ज्यादा क्रिएटिव होंगे उनता ही आपके लिए बेहतर होगा, और आप अपनी क्रिएटिविटी कैसे बढ़ा सकते हैं उसके लिए निचे दिए गये मेरे कुछ खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
watch this video for upgrade your skill
डेली कुछ नया सीखे और प्रक्टिस करे
जी हां आपको डेली कुछ न कुछ नया सीखना पड़ेगा क्यूंकि जमाना बहुत तेजी से बढ़ रहा है अगर आप एक दो साल पहले कुछ सीखे हैं और आज भी उसी स्टाइल में बनाकर लोगो को देंगे तो लोगो पसंद नही करेंगे
और इसके लिए आप youtube पर बहुत सारे फ्री के Tutorial देख सकते हैं और जो कुछ भी आप देखे उसका प्रेक्टीस जरुर करे एक विडियो देख कर उस से कम से कम 5 या 10 डिजाईन जरुर बनाये ताकि आप उसमे बिलकुल माहिर हो जाये.
आईडिया कैसे लेंगे
हा ये भी एक बहुत ही अहम् सवाल हैं क्यूंकि ग्राफ़िक डिजाईन करना तो आज कल हर एक लोग youtube पर विडियो देख कर सिख ले रहे हैं लेकिन डिजाईन कैसे बांये यूनिक कैसे करे इसका आईडिया नही आता तो इसके लिए हमारे तरफ से आपके लिए सबसे बेस्ट सुझ्वाव ये हैं की आप इन्स्तार्गाराम पर अच्छे अच्छे डिज़ाइनर को फॉलो कर ले तो वो लोग जो कुछ पोस्ट करेंगे आपको डेली देखने को कमिल जायेगा जिस से आपकी क्रिएटिविटी अपने आप बढती चली जाएगी
और किसी भी चीज को देखे तो उसको आप किस तरीके से बना सकते हैं उस से अच्छा कैसे बना सकते हैं ये सोचिये और सिर्फ सोचना ही नही है तुरन्त करिये क्यूंकि दिमाग में आईडिया बार बार नही आता जो आईडिया आया है तुरंत फॉलो करिये या टाइम नही है तो लिख कर रख लीजिये और जैसे ही टाइम मिले उसे बनाने की कोसिस किरये इस चीज को प्रैक्टिकल वे में समझने के लिए आप मेरा ये वाला विदेओदेख लीजिये.
विडियो
एक आकर्षित पोर्टफोलियो बनाईये
पोर्टफोलियो यानि की आप ने जो जो काम किया है वो कही एक अच्छे जगह उसको सेव कर लीजिये यही आप का पोर्टफोलियो है जो आगे आप को और काम लेने में मदद करेगा इसी को देख कर लोग आपको काम देंगे या आपको कही जॉब यानि नौकरी लगेगी.
अब इसका मतलब ये बिलकुल नही की आपने जितना ज्यादा डिजाईन बनाया है सब दिखा दीजिये नही उसमे जो बेस्ट हो सिर्फ वही आपको दिखाना है ताकि देखने वाला पहली नजर में ही समझ जाये की आप उसके लिए बेस्ट ग्राफ़िक डिज़ाइनर है जो उसका काम कर सकते हैं.
पैसा कैसे कमाएंगे
अब लास्ट में अगर हम ये बात न करे तो फिर इस पोस्ट का कोई मतलब ही नहीं निकलेगा क्यूंकि सबसे मेन चीज तो यही है, तो जैसा की ऊपर हमने सिखने प्रैक्टिस करने की बात की है इतना सब करने के बाद आपको पास अच्छा खासा जानकरी भी हो गया होगा और आपकी क्रिएटिविटी भी बढ़ गयी होगी और साथ ही साथ एक बेहतरीन और आकर्षित पोर्टफोलियो भी आपका बन गया होगा
अब इन सब की मदद से आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं जहा से आप घर बैठे पैसा कम सकते हैं लेकिंग फ्रीलांसिंग में आपको थोडा टाइम लग सकता हिं तो इसके लिए आप अपने जानने पहचानने वालो से ही तक तक काम ले सकते हैं अपने लोकल मार्किट से काम ले सकते हैं अपने दोस्तों के bairthday वगैरह के डिजाईन भी बना कर तक तक कुछ कमाई कर सकते हैं
या फिर आप चाहे तो कही जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं ,
या फिर अपने मार्किट में एक दुकान भी ओपन कर सकते हैं जहा आप लोगो को ग्राफ़िक डिजाईन की सर्विस प्रोवाइड करेंगे
या फिर आप चाहे तो खुद youtube पर डिजाईन सिखा कर youtube से भी पैसा कम सकते है तरीके बहुत सरे हैं
सिर्फ आप जो काम करिये लोगो को वो दिखाईये डेली सोशल मीडिया पर एक्टिवेट रहिये न्यू डिजाईन अपलोड करते रहिये जब लोग देखते रहेंगे और कभी उनको जरूरत होगी तो वो आपको ही काम देंगे क्युन्किग वो आपका काम रोज देखते आ रहे हैं उन्हें पता है की आप उनका काम अच्छा से कर सकते हैं और आप पर उनका भरोसा भी होगा जब वो पहले से ही आपका काम देख रहे होंगे
उम्मीद है की अब आपको किसी से नही पूछना पड़ेगा कि क्या मैं बिना डिग्री के ग्राफिक डिजाइनर बन सकता हूं? क्यूंकि हमने अपने तरफ से आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंने की कोसिस की है अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं .
hd png image download karen
visit for attractive banner design cdr
मैं एक ग्राफिक डिजाइनर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूं, जिसके पास 8 साल का डिजाइनिंग और 4 साल का डिजिटल मार्केटिंग का तजुर्बा है। अपने इस ब्लॉग पर मैं डिजाइन और ऑनलाइन कमाई के आसान और असरदार तरीके बताता हूं। साथ ही, यूट्यूब पर प्रिंटिंग और डिजाइनिंग सिखाकर लोगों की मदद करता हूं। मेरी कोशिश है कि हर कोई अपनी क्रिएटिविटी को पहचानकर उसे कमाई का जरिया बना सके।