दुबई सिर्फ एक खुबसूरत शहर ही नहीं बल्कि बिज़नेस का एक गढ़ है जहाँ आपको कमाने के बहुत सारे मौके मिलेंगे अगर आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं और ये जानना चाहते हैं की दुबई में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है या फिर उनको कितना पैसा मिलता है तो दुबई में ग्राफ़िक डिज़ाइनर अच्छा खासा कमाते हैं आईये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं
सबसे पहले इस बात का ख्याल रखें की वो ग्राफ़िक डिज़ाइनर हो या फिर किसी भी फील्ड का आदमी हो अगर आप नौकरी कर रहे है तो ये आपके अनुभव और स्किल के ऊपर है की आपको कितनी सैलरी मिलेगी या आप कितना कमाएंगे
अनुभव
अगर आप बिलकुल नए है ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फील्ड में और आपके पास कोई भी एक्स्पीरिएंस नहीं है तो आपको 3 हज़ार से 5 हज़ार दिरहम महीने के मिल सकते हैं जो की इंडियन रूपए में 60 हज़ार से 1 लाख के बिच में होंगे
और अगर आपका अनुभव है 3 से 5 साल तक का तो आप 6 हजार से लेकर 10 हजार दिरहम महीने का कमा सकते हैं जो की 1 लाख 20 हज़ार से लेकर के 5 लाख तक इंडियन रुपया बनेगा
और अगर 5 साल से ज्यादा का अनुभव है तो फिर आप 12 हजार से लेकर के 20 हज़ार दिरहम महीने का या उससे भी ज्यादा महीने का कमा सकते हैं ये टोटल आपके अनुभव पर निर्भर करता है
इंडस्ट्रीज (industry)
अब एक्स्पीरिएंस के बाद हम बात कर लेते है इंडस्ट्री की आप किस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं क्योंकि ग्राफ़िक डिजाइनिंग में भी बहुत सारे इंडस्ट्री होते हैं
जैसे : विज्ञापन एडवरटाइजिंग media टेक्नोलॉजी
और हर फील्ड में अलग अलग सैलरी होती है technology और एडवरटाइजिंग के कंपनी में आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है
आपने UI और UX का नाम जरुर सुना होगा अगर आपकी स्किल इसमें भी है ग्राफ़िक डिजाइनिंग के साथ साथ क्योंकि आज कल अक्सर कम्पनियाँ ये ही समझती है की ग्राफ़िक डिज़ाइनर को UI UX आता है तो अगर आपको ये स्किल आती है तो आपकी सैलरी और भी ज्यादा हो सकती है वैसे तो ये एक अलग फील्ड है जैसा कि हमने ऊपर ग्राफ़िक डिजाइनिंग इंडस्ट्री की बात की थी क्योंकि कंपनी ऐसे लोगों को पसंद करती है जो नयी स्किल को भी सीखे होते हैं
अभी तक हमने जितनी भी बाते की ये सारी बाते जॉब यानि की नोकरी के लिए थी लेकिन हमारा title ये था की दुबई में ग्राफ़िक डिज़ाइनर कितना कमाता है , तो कमाने के लिए नौकरी करना कोई जरूरी तो नही न , तो एक काम और है जिसका नाम है फ्रीलांसिंग आप फ्रीलांसिंग करके भी दुबई मेंअच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
फ्रीलांसिंग (freelancing)
दुबई में आप फ्रीलांसिंग करके अपने क्लाइंट (client) से दूबई का दिरहम 10000 से 15000 दिरहम या उस से भी ज्यादा कमा सकते हैं , लेकिन दुबई में फ्रीलांसिंग करने के लिए कुछ शर्ते हैं
सबसे पहले ये जान लेते हैं की वहां रहने का खर्चा क्या आयेगा, अगर वहां रह के फ्रीलांसिंग करते हो तो वहां रहने का खर्चा क्या आयेगा दुबई में रहने का खर्चा बहुत ज्यादा आयेगा
या फिर अगर आप जॉब भी करते हो तो भी वहां रहने का खर्चा तो आयेगा ही तो वहा के खर्चे के बारे में भी जानना जरूरी है इसलिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर को अपनी सलरी यानि तनख्वाह को ध्यान में रखना चाहिए कुछ कंपनिया रहने के लिए तो दे देती हैं पर खाना अपने पास से पड़ता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है की रहना और खाना दोनों आपको ही देना पड़ेगा यानि दोनों का खर्चा आपका ही लगेगा ,
तो मान कर चलो की अगर आप सिंगल बेड लेते हो 300 दिरहम से 400 दिरहम तक आपको सिंगल बेड का खर्चा देना पड़ेगा और खाने का भी 500 से 1000 तक खरचा लग जाता है बाकि आप किस एरिया में हो इस पर भी डिपेंड करता हैं
अब हम आपको एक या दो स्क्रीन शोर्ट भी दिखा देते हैं ग्राफ़िक डिजाइनिंग की सैलरी का जो अपने एम्प्लोय को देती हैं ताकि आपको यहाँ से एक प्रूफ भी मिल जाये की हां सच में वहां मिलता है बाकि एक या दो विडियो का लिंक भी दे देता हु जिससे आपको और अच्छे से पता चल जायेगा ये वहां के लोगो का विडियो है की वहां के लोग कितना कमाते हैं ग्राफ़िक डिजाइनिंग से
आप अच्छे से देख सकते हैं इस ऊपर वाले फोटो में की एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सेलरी 3.5 हजार से 4000 दिरहम मिलेगा लेकिन इनको साथ में उसे फोटोग्राफी भी आनी चाहिए
और इस वाले फोटो में आप देख सकते हैं की 8 हजार से 9 हजार तक सेलरी मिलेगा लेकिन इसमें भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर को डिजिटल मार्केटिंग भी आनी चाहिए
ऐसे ही इस फोटो में भी ये साफ़ दिख रहा है की 3 से 6 हजार दिरहम मिलेगा और ये पूरा का पूरा आपके एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है,
बाकि आप निचे दिए गए ये दोनों विडियो भी देख सकते हो
इस वीडियो को देख लीजिए इसमें खुद एक ग्राफिक डिजाइनर ने बताया कि दुबई में ग्राफिक डिजाइनर कितना कमा सकता है
इस भाई को देख लो 3 से 4 हजार दिरहम बना रहा है पर है
आखिरी बात
कुल मिला दुबई में ग्राफ़िक डिज़ाइनर कितना कमाते हैं इसका मतलब यही हुआ की दुबई में एक ग्राफ़िक डिजाइनिंग का एक अच्छा खासा करियर बन सकता है यहाँ ग्राफ़िक डिज़ाइनर अपने अनुभव और स्किल्स के हिसाब से अछि खासी कमाई कर सकते हैं अगर आप इस फील्ड में हो औए ग्राफ़िक डिजाइनिंग में आगे बढ़ना चाहते हो या स्टार्ट करना चाहते हो तो बहुत सारे मौके हैं आपको दुबई में जाकर पैसा कमाने के ग्राफ़िक डिजाइनिंग सिखने के लिए आप हमारे youtube चैनल trbahadurpur देख सकते हो सब्सक्राइब कर सकते हो, और अगर आप coreldraw से सीखना चाहते हो तो coreldraw का पूरा कोर्से है फ्री में आप उसे भी देख सकते हो ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बहुत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स हमारे इसी चैनल पे बताये गए हैं जिनका निचे मै कुछ लिंक दे रहा हु आप इन्हें देख के भी सिख सकते हो |
मैं एक ग्राफिक डिजाइनर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूं, जिसके पास 8 साल का डिजाइनिंग और 4 साल का डिजिटल मार्केटिंग का तजुर्बा है। अपने इस ब्लॉग पर मैं डिजाइन और ऑनलाइन कमाई के आसान और असरदार तरीके बताता हूं। साथ ही, यूट्यूब पर प्रिंटिंग और डिजाइनिंग सिखाकर लोगों की मदद करता हूं। मेरी कोशिश है कि हर कोई अपनी क्रिएटिविटी को पहचानकर उसे कमाई का जरिया बना सके।