Aaj ki is post me ham apke sath kuch Hindu wedding card shayri hindi me likhne ja rhe hain jise aap wedding card par bhi print kara sake hain aur agar printing press wale hain to apko iska cdr file bhi de diya jayega jis se aap copy paste kar sakte hain.
Weddig Card shayri in hindi
to chliye pahd lijiye aur jo pasand aye wo aap apne card par print kara lijiye agar apko share karna ho to aap image share bhi kar sakte hain aur likhenge bhi aur usi ka image bhi dalenge to apko jo jaruri ho wo istemal kar sake.
Download Sadi card design cdr file
सदा भवानी दाहिनी सम्मुख रहे गणेश
सर्व देव रक्षा करें ब्रम्हा बिष्णु महेश
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पुरे खत मे सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा
ऋद्धि सिद्धि संग आइए गौरी पुत्रा गणेश
सह कुदुम्ब पधारिये ब्रम्हा विष्णु महेश
प्रेम भाव से, दवा भाव से, किसी भाव से हो स्वीकार
व्यर्थ ना जाए प्रेम निमंत्राण यही विनय है बारम्बार
प्यार में कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
नव परिणय का यह बंधन खिले , कमल सा लाल रहे
चि0 और आयु0 की जोड़ी सदा-सदा खुशहाल रहे
दिल मे हसरत न रहे कोई अरमान बनकर
आप आ जाओ शादी मे दो घड़ी मेहमान बनकर ।।
सीता ने स्वंयवर रचाया, राम सा पति पाने को
राधा ने कृष्ण को चाहा प्रेम की राह बताने को ।।
indian wedding car poster 2024
क्या करिश्मा है कुदरत का कौन किसके करीब होता है
विवाह उसी से होता है जहाँ जिसका नसीब होता है ।।
पति आज्ञा का पालन करना, दो बातो को सह लेना
मिले तो गर्व न करना थोड़े में ही रह लेना ।।
बरसात तो आयेगें ही पर सावन का आना कुछ और ही है
मेहमान तो आयेगें ही पर आपका आना कुछ और ही है ।।
प्रथम निमंत्राण आपको गौरी पुत्रा गणेश
मंगल कार्य सम्भालिए ब्रम्हा बिष्णु महेश
अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमंत्रण यह लेना ।
आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना ।।
ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है ।
शादी वाले घर में मेहमानों के आने से खुशि उमड़ता है ।।
मण्डप सजा हुआ है महफिल यहाँ जमीं है ।
हर कोई दिख रहा है , बस आपकी कमी है ।।
खुशियों की रात होगी , उत्सव ज़रा हट के होगा ।
मेरे यहाँ शादी है , अन्दाज जरा हट के होगा ।।
आते हैं जिस भाव से भक्तों के भगवान ।
उसी भाव से दर्शन दें आप भी श्रीमान ।।
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे ।
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे ।।
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है ।
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गो का हाथ होता है ।
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगें ।
हमें बड़ी खुशी होगी, जब आप यहाँ पर आयेंगे ।।
दो दिल मिलेंगे , खुशी मनाने का रस्म है ।
आपका हमें इन्तजार रहेगा , शादी का जश्न है ।।
कोमल मन है , रिश्तों का धन है थोड़े हैं नादान
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दें वरदान ।।
प्यार बंध रहे , एक प्यारे रिश्ते का बन्धन है ।
पुरे परिवार सहित आपका अभिनन्द है ।।
मिलन है, दो दिलों का रस्म है खुशी मनाने का
हम सबको इन्तजार है, बस आपके आने का ।।
शादी हमारे जीवन में खुशीयों का पैगाम लाया है ।
आप दिल के करीब हैं, इसलिये आपको बुलाया है ।
Download Sadi card design cdr file
भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्राण मान्यवर आपको बुलाने को ।।
है रिश्तों का राजहंस भुल ना जाना आने को ।।
मुनाफा ही होता है, रिश्तों के व्यापार में ।
हमारी आखंे होगी, आपके इन्तजार में ।।
दो दिलों का मिलन है, प्यार का संगम है ।।
छोटी सी दावत है, ढेर सारा अभिनन्दन है ।।
ईश्वर की कृपा से शुभ कार्य का बीड़ी हमने उठाया है ।
आपके सहयोग से सम्पन्न करने का मन हमने बनाया है ।।
much more coming soon ! agar apke pas bhi koi ho to aap comment kar sakte hai.
बिलकुल नयी शादी कार्ड design के लिए विजिट करें shadicard.in
मैं एक ग्राफिक डिजाइनर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूं, जिसके पास 8 साल का डिजाइनिंग और 4 साल का डिजिटल मार्केटिंग का तजुर्बा है। अपने इस ब्लॉग पर मैं डिजाइन और ऑनलाइन कमाई के आसान और असरदार तरीके बताता हूं। साथ ही, यूट्यूब पर प्रिंटिंग और डिजाइनिंग सिखाकर लोगों की मदद करता हूं। मेरी कोशिश है कि हर कोई अपनी क्रिएटिविटी को पहचानकर उसे कमाई का जरिया बना सके।