Freepik earning proof | 40,000 रुपया महिना

कभी न कभी तुमने freepik तो जरूर इस्तेमाल किया होगा, क्यूंकि वहां हजारो टेम्पलेट मिल जाती हैं जिन्हे इस्तेमाल करके हम अपनी डिज़ाइन को unique और खूबसूरत बना लेते हैं,

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा की ये डिज़ाइन बनाता कौन है, क्या freepik की टीम इतने सारे डिज़ाइन बनाकर अपलोड करती है,

जी नहीं बल्कि ये पूरी दुनिया से अलग अलग डिज़ाइनर जैसे हम और आप हैं, यही लोग अपलोड करते हैं,
चलो मान लेते हैं, आपको ये पता है, की आप और हम जैसे लोग वह डिज़ाइन डालते हैं, और हो सकता है अपने ट्राई भी किया हो वह डिज़ाइन अपलोड करने का |

आज की इस पोस्ट में हम आपको अतुल के बारे में बताएँगे की उसने कैसे freepik से मात्र 1 महीने में 139 डॉलर की कमाई की है, जो की इंडियन 5000 के करीब होगा।

Freepik Earning Proof

जैसा की ऊपर ही अपने पढ़ लिए की अतुल ने अपनी डिज़ाइन अपलोड करके freepik से 139 डॉलर कमाया ,
शायद अपने हमारे यूट्यूब चैनल पर या इंस्टाग्राम रील में भी देखा होगा ,

freepik earning proof
freepik earning proof

ये देखो अपडेटेड कमाई अतुल की वैसे तो इसमें पूरा साल सेलेक्ट किया गया है लेकिन आप उपर वाले फोटो में देख सकते हो की अगस्त में 139 डोलर था चलो उसको 150 मान लो तो इसमें से 150 डोलर माईनस कर लेना फिर भी 500 डोलर तक एअर्निंग हुयी है सिर्फ सितम्बर महीने की फोटो देता हु देख लो |

500 डोलर का मतलब समझ रहे हो न 40 हजार रुपया होगा

online earning proof
freepik earning proof

लेकिन सवाल ये है की कमाया कैसे , कैसी डिज़ाइन डालता है, कितने दिन में कमाया है ?

और सबसे बड़ी बात तो ये की Freepik new designers की Deisgns को जल्दी अप्प्रोवे ही नहीं करता ( तो तुम्हारी इस बात से मै सहमत हु , जबकि मैंने खुद इस पर एक वीडियो बनाकर youtube पर अपलोड किया है |

नयी प्रोफाइल को approve करने के लिए थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा , आप जो भी डिज़ाइन अपलोड करना चाहते हैं पहले freepik वेबसाइट पर जाईये और उस डिज़ाइन को सर्च करके देखिये की कैसे कैसे डिज़ाइन अपलोड हुए हैं उनसे रिलेटेड ही अपने डिज़ाइन को भी बनाइये ,

याद रखिये आपकी डिज़ाइन इस काबिल होनी चाइये की वो किसी के काम आये ऐसा नहीं की सिर्फ देखने में अच्छा लगे पर किसी के काम की न हो , तो freepik ऐसी डिज़ाइन को approve नहीं करेगा, क्यूंकि फालतू में उसकी वेबसाइट भरने से कोई मतलब नहीं है ,

जब डिज़ाइन बिकेगी तभी freepik का भी फायदा होगा और आपकी भी earning होगी ,

कुल मिला जुलकर यूजर को ध्यान में रख कर ही आपको डिज़ाइन बनाना है,

और हां ये 2 बार चांस देता है तो आपको दोनों try करना है और अगर दोनों रिजेक्ट हो गया तो भी हार नहीं मानना दोस्त , दूसरी gmail से कोशिस करना ,

वैसे मैंने भी आजमाया है, सबकुछ सही होने के बाद भी ये रिजेक्ट कर देता है,

और अब तो ai की इमेज को भी अपलोड करके लोग यह से earning कर रहे है

जैसा की अतुल भी ai की ही इमेज अपलोड करता है,
मै उसके प्रोफाइल का लिंक निचे दे दे रहा हु तुम चाहो तो चेक कर लेना

Check Atul Profile

कितना कमा सकते हैं,

ये तो टोटल तुम्हारे ऊपर डिपेंड करता है, की तुम कितना मेहनत कर रहे हो, कितनी और कैसी डिज़ाइन डाल रहे हो,

जैसा की अभी कुछ देर पहले मैंने बोलै था तुम्हारी डिज़ाइन ऐसी होनी चाहिए जो यूजर के काम आये , नहीं तो पता चले तुम ऐसी डिज़ाइन बनाकर हजार क्या 10 हजार अपलोड कर दो और वो किसी के काम का ही न हो कोई उसको डाउनलोड ही न करे तो 1 रूपये की भी earning नहीं होगी,

वैसे जितना ज्यादा डिज़ाइन रहेगा उतना ज्यादा earning का चांस है,

मोटा मोटी 100 से 200 डॉलर तो कमा ही सकते हो, यानि 8 से 16 हजार मेहनत करोगे तो 20 हजार आराम से कमा सकते हो,

क्यूंकि इसमें तुम्हे किसी कस्टमर का वेट तो करना नहीं है की आर्डर मिलेगा तभी काम करोगे
तुम जितना चाहो डिजाईन बनाकर अपलोड करो जिसको जब जरूरत होगी डाउनलोड करेगा तुम्हे उसका पैसा मिल जायेगा,

ज्यादा डाउनलोड वाले डिज़ाइन बनाओ

वैसे तो सभी लोग इस रूल को अपनाते है पर फिर भी बाकि यूट्यूब और दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले तो इस पे coemptions कम ही है,

आने वाले फेस्टिवल के बारे में रिसर्च करो उसकी डिज़ाइन बनाकर अपलोड करो

freepik खुद ही बताता है की क्या ज्यादा सर्च हो रहा है कौन सा फेस्टिवल आने वाला है उसके बारे में बनाओ

और आखिर में मान लो जबकि ऐसा होगा नहीं फिर भी अगर हो गया की तुमने बहुत सारी डिजाईन डाल दी और earning नहीं हो रही है, तो तुम्हारे पास तो एक अच्छा खासा पोर्टफोलियो है इसे दिखा कर तुम काम ले सकते हो,

और इतना ज्यादा डिज़ाइन बनाने के बाद तुम्हारी स्किल खुद इतनी काबिल हो जाएगी की तुम कोई चीज बहुत ही काम समय में और बहुत अच्छे से बना सकते हो
वैसे मेरा जहा तक मानना है,अगर दिल से मेहनत करोगे और अच्छे तरीके से तो ऐसा हो ही नहीं सकता की earning न हो।

अब लास्ट में अभी भी अगर तुम्हे लगता है,की तुम्हारी प्रोफाइल approve नहीं हो पायेगी तो तुम चाहो तो हमसे करा सकते हो हम freepik पे तुम्हारी प्रोफाइल को अप्प्रोवे करा देंगे लेकिन इसका तुम्हे चार्ज देना पड़ेगा और ज्यादा देना पड़ेगा

क्यूंकि एक बार अप्प्रोवे हो जाने के बाद तुम उस से जिंदगी भर कमाओगे

कितना देना है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके चेक क्र लो और अगर दे सकते हो तो pay कर देना हम करा देंगे approve .

दूसरा ऑप्शन

1 तो यहाँ से यानि freepik से earning होगी ही और इसी काम से यानि इसी डिजाईन से जो तुमने freepik के लिए बनायीं है दूसरे जगह से कैसे earning करोगे चलो उसके बारे में भी बात कर लेते है,

freepik के अलावा और भी बहुत सारी साइट्स हैं जहा तुम अपनी इसी डिज़ाइन को अपलोड कर सकते हो,

चेक कर लो निचे वाले बटन पर क्लिक करके

हां तो मै बात कर रहा था दूसरे ऑप्शन के न की दूसरे प्लेटफार्म के ,

दूसरा ऑप्शन ये है की जो भी डिज़ाइन बना रहे हो उसकी वीडियो रिकॉर्ड करके चाहो तो यूट्यूब पर टुटोरिअल के तौर पर दाल दो , याद रहे हमारा मेन मकसद freepik था तो यूट्यूब पर ध्यान नहीं देना है,

लेकिन ऐसा करने से चान्सेस बहुत ज्यादा है यहाँ भी ग्रो करने के, क्यूंकि रेगुलर वीडियो अपलोड होगा ,

और जो डिज़ाइन बना रहे हो उसी का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डालो और दोनों जगह यानि यूट्यूब पर अपने freepik प्रोफाइल का लिंक और इंस्टाग्राम के बायो में भी लिंक दाल दो,

लोग यहाँ से भी तुम्हारी प्रोफाइल पर आएंगे तो उसके रैंक के चांसेस ज्यादा होंगे,

प्लस आर्डर मिलने का भी बहुत चांस है, जब लोग देखेंगे की तुम ये काम कर रहे हो डेली कर रहे हो अच्छे लेवल पर कर रहे हो तो जिसको जरूरत होगी वो तुम्हे डायरेक्ट आर्डर भी देगा,

स्टार्टिंग में तुम थोड़े कम चार्ज ले सकते हो लेकिन कुछ दिन बाद तुम्हारी स्किल और प्रोफइल इतनी कबि हो जाएगी की तुम 1 डिज़ाइन का भी 100 या 200 डॉलर चार्ज कर सकते हो,

यानि जो freepik से 1 महीने में कमाओगे यहाँ १ आर्डर से एक दिन में बल्कि 1 घंटे में कमा लोगे,

ये सब बातें ऐसे ही हवा में नहीं कर रहा हु सब कर चूका हु तो बता रहा हु करके देखो और अपने सक्सेस की स्टोरी भी यह लिखवाओ ,

चलो अब काम करे वेट करते हैं तुम्हारे सक्सेस का जैसे अतुल के सक्सेस स्टोरी तुमने ऊपर पढ़ी,

अकाउंट कैसे बनाये

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करो फिर ऐसा पेज ओपन होगा

उसमे अपने सरे डिटेल भर दो

फुल प्रोसेस विथ इमेज

ये देखो ऊपर हमने आपको बताने के लिए ये प्रोफाइल बना लिया अब चलो आपके साथ ही साथ हम भी इसपर काम करेंगे और इसका अपडेट इसमें डालते रहेंगे

ताकि तुम्हे इसका लाइव अपडेट मिलता रहे इस पेज को bookmark कर लो और ज्यादा नहीं महीने में कम से कम 1 बार तो ओपन करके चेक ही कर लेना |

एक ये भी तरीका है कमाने का इस से

देखो यार कमाने के बहुत सरे तरीके हैं बस हमें काम करने की और मेहनत से करने की जरूरत है,
और ये मेहनत भी स्टार्टिंग में भी ज्यादा करना है, उसके बाद हो हो सकता इंशा अल्लाह ऐसा टाइम आ जायेगा की कुछ दिन कुछ नहीं करोगे तब भी ठीक थक पैसा आ जायेगा इसका।
तो हम बात कर रहे थे एक और तरिके की वो है freepik के affiliate प्रोग्राम हां हम इसके एफिलिएट प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं

Scroll to Top