vecteezy पर contributor account कैसे बनाये अगर आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हो और आपको अपनी डिज़ाइन अपलोड करना है vecteezy पर और उससे पैसा कमाना है तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है की vecteezy पर अकाउंट कैसे बनाये
तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की vecteezy पर contributor account कैसे बनाये
सबसे पहले तो आप ये सोच रहे होंगे की ये contributor account क्या है आज से पहले तो हमने नार्मल अकाउंट का ही नाम सुना तो आईये जानते हैं
Contributor account क्या है
Contributor account एक ऐसा अकाउंट है जिससे आप कोई design डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने द्वारा बनायीं गयी design अपलोड भी कर सकते हैं अगर आपकी design कोई डाउनलोड करता है तो इससे आपकी इनकम होगी तो आईये जानते हैं की
Contributor account कैसे बनाते हैं
Contributor account बनाने के लिए सबसे पहले हम vecteezy.com वेबसाइट को ओपन करेंगे वेबसाइट ओपन होने के बाद आप देखेंगे कीSignup फ्री लिखा होगा और उसके बगल में login लिखा होगा लेकिन हम थोड़ा सा निचे चलेंगे डायरेक्ट यहाँ से अकाउंट नहीं बनायेंगे क्योंकि हमें Contributor बनना है यानि यहाँ पर डिज़ाइन अपलोड करना है
अगर हमको design सिर्फ डाउनलोड करना होता तो हम उपर से ही अकाउंट बना लेते निचे आयेंगे टी आपको दिखेगा our network के निचे become a contributor लिखा होगा उसपर क्लिक करना है , जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे तो देखेंगे की वेबसाइट का लुक बिलकुल ही बदल गया है,
अगर आप इतना कुछ नही करना चाहते हो तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करो वहा पहुच जाओगे
अब आप अपना डिटेल डाल कर अकाउंट बना लीजये अगर कोई प्रॉब्लम हो रही है तो निचे दी गयी विडियो को देख लिज्जिये |
हम यही कामना करते हैं की आप अकाउंट बनाईये और अपनी डिज़ाइन मतलब अपनी किसी दुसरे का नहीं अपलोड करके खूब पैसे कमाईये जैसा की बहुत से लोग कमाते हैं क्योंकि पैसा जिन्दगी चलाने के लिए बहुत जरुरी है और आप पैसा कमा सकते हैं बस थोड़ा सा दिमाग लगाने की जरुरत है
अगर आप अपनी coreldraw की design सेल करना चाहते होतो हमारी ऑफिसियल वेबसाइट trbahadurpur.com पर सेल कर सकते हो
इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद
मैं एक ग्राफिक डिजाइनर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूं, जिसके पास 8 साल का डिजाइनिंग और 4 साल का डिजिटल मार्केटिंग का तजुर्बा है। अपने इस ब्लॉग पर मैं डिजाइन और ऑनलाइन कमाई के आसान और असरदार तरीके बताता हूं। साथ ही, यूट्यूब पर प्रिंटिंग और डिजाइनिंग सिखाकर लोगों की मदद करता हूं। मेरी कोशिश है कि हर कोई अपनी क्रिएटिविटी को पहचानकर उसे कमाई का जरिया बना सके।