Download Calendar 2025 cdr file

कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला हैं तो अभी मार्केट में 2025 के कैलेंडर की मांग ज्यादा रहेगी , अगर आप प्रिंटिंग प्रेस वाले है या ग्राफिक डिजाइनर हैं तो ( calendar 2025 cdr file ) आपके पास इसका काम जरूर आएगा

लेकिन आप ये अच्छे से जानते हैं कि कैलेंडर बनाना एक टाइम टेकिंग काम हैं इसमें काफी टाइम लगता है , वैसे तो कोरल ड्रॉ के विजार्ड की मदद से कैलेंडर काफी कम समय में बनाया जा सकता है

लेकिन इसको डेकोरेट करने में काफी टाइम लगता है

तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बने बनाए calendar 2025 ki cdr file ka link dete हैं जिन्हें डाउनलोड करके आप अपना टाइम बचा सकते हैं
ये फुल एडिटबल डिजाइन हैआप आसानी से जो चाहे कोरल ड्रॉ में ओपन करके चेंज कर सकते हैं

hindi english calendar 2025 cdr file

ये 12 पेज का कलेंडर है जिसमे हिंदी तिथि और त्यौहार को भी शामिल किया गया है साइज़ जो नार्मल कैलेंडर का होता है वही है पर आप अपने हिसाब से जो साइज़ चाहे बदल सकते हैं

ऊपर वाले पार्ट में कंपनी या बिज़नेस का नाम डाल सकते हैं, और निचे उसका डिटेल लिख सकते हैं जैसा की इसमें आप देख सकते हैं ये एक प्रिंटिंग प्रेस का डिटेल डाला गया है

साथ ही साथ इसमें याददाश्त के लिए और नोट करने के लिए भी साइड में आप्शन दिया गया है

चलिए अब 12 पेज को अलग अलग देख लेते हैं, क्योंकि मैं जनता हु बहुत से लोग सिर्फ सारे पेज देखना चाहते हैं , तो यहां हम आपको पूरे के पूरे 12 पेज दिखा देते हैं जिसे देख कर आप चाहो तो अपना भी बना सकते हो खुद से,
वैसे मेरे हिसाब से cdr download कर लेने के बाद ज्यादा आसानी से आप कुछ न्यू डिजाइन बना सकते हो और समय भी बचा सकते हो।

न्यू बैनर design के लिए विजिट करें trbahadurpur.com

एक design ये भी है इसे भी देख लो

ऐसे कैलेंडर किस काम आते हैं

जी हा ये जानना भी बहुत जरूरी है ताकि आप इस कैलेंडर डिजाइन ( calendar 2025 cdr file ) के लिए कस्टमर भी ढूंढ सके तो आप ज्वेलरी शॉप वालों से कॉन्टैक्ट कर सकते हो
अपना खुद का भी प्रिंट करके आप अपने मार्केट में सभी दुकानदार को दे सकते हो वहां आपका अच्छा खासा प्रचार हो जाएगा, साथ ही साथ दूसरे बिजनेस वालों से भी ऑर्डर ले सकते हो याद रहे ये calendar महंगा प्रिंट होता है तो बड़े बिजनेस वाले ही ऑर्डर देंगे छोटे लोग तो सिंगल पेज का प्रिंट करवा लेते हैं।

इसे भी पढ़ें Panchang Calendar 2024 CDR file

उस से पहले एक और १२ पेज वाला ये डिजाईन है इसे भी देख लो

तो मैं यहां कुछ सिंगल पेज वाला भी डिजाइन दिखा देता हु

१२ पेज के कैलेंडर प्रिंट कराना सब के बस की ब्बात नहीं , क्यूंकि ये बहुत महंगा पड़ जाता है तो आधे से जयादा लोग सिंगल पेज वाला ही प्रिंट कराते है , तो उनके लिए आप ये design का इस्तेमाल कर सकते हो, हमारे वेबसाइट पर और भी design हैं आप जाकर सर्च कर सकते हो तबतक के लिए येही देख लो इसके सीडीआर file के लिए आप image पर क्लिक करो तो इसके सीडीआर वाले पेज पर चले जाओगे


कुछ अपना प्रचार

चलो अब लास्ट में कुछ अपना प्रचार भी कर दे
अगर आपको coreldraw चलना नहीं आता या फिर किसी भी वजह से आप चाहते हो कि आपका डिजाइन हम बना दे तो आप हमसे कॉन्टैक्ट कर सकते हो 7052057157 पर हम किसी भी प्रकार का डिजाइन बनाकर प्रिंट रेडी फाइल आपको भेज देंगे आप डायरेक्ट उसको प्रिंट कर सकते हो

Exit mobile version